महाकौशल कला परिषद रायपुर द्वारा वर्ल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के उपलक्ष्य में वर्ल्ड कप क्रिकेट कला प्रदर्शनी-2022 का उद्घाटन शनिवार को महाकौशल कला वीथिका में डॉ. विमल कानूनगो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, जो रविवार सुबह तक चली। इस कला प्रदर्शनी में भारत द्वारा 20 ओवर वर्ल्ड कप जीतने की यादें कलाकारों ने रेखांकन, आकारों, रंगों के माध्यम से व्यक्त की है। कलाकारों ने जल, पेंसिल, चारकोल, स्याही, पेस्टल, एक्रेलिक रंगों से खिलाडिय़ों की विजय गाथा को कैनवास पर उकेरा है।
जब भारत ने पहली बार इस विश्वकप को जीता था उसकी मधुर यादों को संजोए कलाकारों ने अपनी अभिव्यक्ति को कैनवास पर साकार किया है और कलाकारों की अपेक्षा है कि इस वर्ष 2022 में भारत पुनः इस कप का विजेता बने। इसी मकसद से इस कला प्रदर्शनी में कलाकारों ने पुरानी विजय को याद करते हुए वर्ल्ड कप ट्रॉफी लाने के लिए नई ऊर्जा के संचार के लिए इस आयोजन को कैनवास पर पिरोया है।
युवराज के 6 छक्के, धोनी की स्टंपिंग सब मिलेगा इस कैनवास पर
इस कला प्रदर्शनी में रेखांकन, कोलाज, डूडल आर्ट्स, शैली में कलाकारों ने अपनी अनुभूति को साकार किया है। क्रिकेट टीम, बॉलिंग, फिलडिंग, विश्व कप, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा आदि के पोट्रेट, विश्व विजेता टीम की कप के साथ फोटो, युवराज के 6 छक्के, धोनी की स्टंपिंग, मैच का निर्णायक कैच आदि कलाकारों ने इसमें व्यक्त किया है।
इन कलाकारों ने कूची से रंग भरे खेल के
कला प्रदर्शनी में जहां एक और बाल कलाकार युवा कलाकार एवं प्रतिष्ठित कलाकारों ने अपनी रचनाएं भेजकर भाग लिया है वहीं इस कला प्रदर्शनी में रेखांकन संयोजन डूडल कोलाज फोटोग्राफ आदि का समायोजन कलाकारों ने किया है। कु. शांभवी शर्मा, अयान बरोई, अंशुमन शर्मा, कृतिका लच्छवानी, हनी लच्छवानी, प्रीति लच्छवानी, ए्वी आदित्य, पार्थ राय सागर, दिशा ठाकुर, साक्षी आकुला, पवित्रा नत्थानी, प्रिनाका नाग, अनव टोल (दुर्ग), माईनक भट्टाचार्य (अहमदाबाद), परिधि मारोठी, अथर्व जैन (भोपाल) आदि कलाकारों की रचनाएं प्रदर्शित की गई हैं। janjaagrukta.com