वैशाली ठक्कर केस में सुसाइड नोट का खुलासा, पड़ोसी से तंग आकर की आत्महत्या

by sadmin

ये रिश्ता क्या कहलाता है, ससुराल सिमर का समेत कई मशहूर टीवी सीरियल में काम कर लोकप्रियता हासिल कर चुकीं वैशाली ठक्कर सुसाइड केस को लेकर पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बरामद किए सुसाइड नोट के आधार पर बताया है कि वैशाली गहरे तनाव में थीं और उनका पड़ोसी राहुल नवलानी उन्हें परेशान कर रहा था। राहुल एक बिजनेस मैन है। वैशाली के आत्महत्या के बाद से ही राहुल फरार चल रहा है। 

पड़ोसी से तंग आकर की आत्महत्या
सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) मोती उर रहमान ने एएनआई को बताया कि राहुल वैशाली का पड़ोसी है। सुसाइड नोट से संकेत मिलता है कि वह वैशाली को परेशान करता था। जिसके कारण उसने इतना बड़ा कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि वैशाली की शादी किसी और से होने वाली थी जिसे लेकर राहुल उसे परेशान किया करता था। इससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर लिया।

स्मार्टफोन समेत डायरी की भी होगी जांच
पुलिस ने बताया कि राहुल फिलहाल अपने घर पर नहीं है। उसके घर में ताला लगा हुआ है। पुलिस राहुल का पता लगा रही है। एसीपी ने बताया कि राहुल शादीशुदा है। उन्होंने कहा कि वैशाली के स्मार्टफोन समेत सभी उपकरणों की जांच की जाएगी। पुलिस ने बताया कि वैशाली की डायरी भी जांच की जाएगी। वैशाली की शादी होने वाली थी लेकिन राहुल उसे परेशान किया करता था। इसी वजह से उसने आत्महत्या किया। पुलिस फरार हुए राहुल की तलाश कर रही है।

बता दें कि टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर का शव उनके घर में मिला है। मध्य प्रदेश के इंदौर में अभिनेत्री वैशाली ठक्कर रह रही थीं, कहा जा रहा है कि वहीं पर उन्होंने सुसाइड किया है। वैशाली ठक्कर मशहूर टीवी धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में काम कर चुकी हैं।

 

Related Articles

Leave a Comment