40
जशपुर। बड़ी खबर जिले के कुनकुरी से आ रही है। यहां के बाजार डांड में अचानक चलती हुई मारुति कार में आग लग गई।बाजार डांड के बीचों बीच मारुति वैन में आग लग जाने से हड़कंप मच गया।स्थानीय लोगो की मदद से आग बुझाने की कोशिश की जा रही हैं
जानकारी के मुताबिक मारुति वैन से कुछ लोग साप्ताहिक बाजार कासाबेल जा रहे थे तभी बाजार डांड से थोड़ा सा आगे वैन से धुआं निकलना शुरू हो गया ।धुआं निकलते देख ड्राईवर ने आनन फानन में मारुति में रखे सामान को फेक दिया और बालू से आग बुझाने में लगे रहे। बहरहाल आग अभी भी बुझी नहीं है और लोग आग बुझाने में जुटे हुए है।