36वें नेशनल गेम्स : छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन, अब तक 11 पदक जीते

by sadmin

गुजरात में चल रहे 36वें नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों प्रदर्शन ने उत्साह से भर दिया है। उम्दा खेल से छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी अब तक 11 पदक जीत चुके हैं। कयाकिंग के, के-वन 500 मीटर इवेंट में कौशल नंदिनी ठाकुर ने रजत पदक हासिल किया।

राष्ट्रीय खेलों में राज्य के खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक जीतने पर सीएम भूपेश बघेल और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने बधाई व शुभकामनाएं दी है। इस सफलता के लिए छत्तीसगढ़ केनोइंग कयाकिंग संघ के अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया, कार्यकारी अध्यक्ष रोहित काले, महासचिव अभिजीत मिश्रा, भारतीय कयाकिंग एंड केनोइंग संघ के सह सचिव एवं इन खेलों में छत्तीसगढ़ की ओर से टेक्निकल ऑफिसर प्रशांत सिंह रघुवंशी सीडीएम अतुल शुक्ला, डिप्टी सीडीएम रुपेंद्र सिंह चौहान ने बधाई देते हुए आने वाले इवेंट के लिए शुभकामनाएं दी।

बता दें कि गुजरात के की शहरों में 12 अक्टूबर तक राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है। इसमें 36 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से 7000 से ज्यादा खिलाड़ी 36 खेल विधा में भाग ले रहे हैं। इस राष्ट्रीय खेल में एक्वेटिक्स, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, कैनोइंग और कयाकिंग, साइकिलिंग, बाड़ लगाना, फुटबॉल, जिमनास्टिक, गोल्फ, हैंडबॉल, हॉकी, जुडो, कबड्डी, खो-खो, लॉन बाउल, मल्लखंब, नेटबॉल, रोलर स्केटिंग, रोइंग, रग्बी, निशानेबाजी, सॉफ्ट बॉल, सॉफ्ट टेनिस, स्क्वाश, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, टेनिस, ट्रायथलॉन, वालीबाल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, वुशु, योगासन आदि खेलों में खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment