67
त्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने शोक जताया है। मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने सीएम भूपेश कल सैफई जाएंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुलायम सिंह यादव एक ऐसे नेता थे जिन्होंने लोगों के जीवन से जुड़कर राजनीति की और कड़े फैसले लेते हुए कभी पीछे नहीं हटे। यह भारतीय राजनीति के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को शक्ति मिले।
सीएम भूपेश बघेल, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार 11 अक्टूबर को सैफई जाएंगे, जहां मंगलवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।