35
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 17 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक होगी. मुख्यमंत्री निवास में होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसले लिये जायेंगे. छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली से पहले डीए का तोहफा मिल सकता है.
सूत्रों से जानकारी मिली है कि 17 अक्टूबर को सरकार कर्मचारियों के डीए के संबंध में निर्णय ले सकती है. बैठक में सीएम डीए के संबंध में आदेश जारी कर सकते हैं. इस संबंध में सीएम पहले भी संकेत दे चुके हैं. इस बैठक से कर्मचारियो को काफी उम्मीदें हैं. कहा जा रहा है की बैठक में कई मुद्दों पर मुहर लग सकती है. अब देखना महत्वपूर्ण होगा कि होने वाली बैठक में सरकार क्या क्या निर्णय लेती है.