सीएम का बड़ा निर्णय …3 साल से एक ही जगह जमे पटवारी हटाए जाएंगे

by sadmin

सीएम भूपेश बघेल कलेक्टर कांफ्रेंस में सख्ती के साथ पेश आ रहे हैं। उन्होंने सख्त लहजे में कहा है कि 3 साल से एक स्थान पर जमे पटवारियों का तबादला किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए। साथ ही नामांतरण में हो रही देरी पर भी नाराजगी जताई। सीएम ने नामांतरण के लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए तथा नामांतरण के लंबित प्रकरणों पर नाराजगी भी जताई। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से राजस्व अमले का स्थान परिवर्तन करें। सीमांकन प्रकरणों में देरी पर भी सीएम भूपेश बघेल ने नाराजगी जताकर कहा कि समय सीमा में निराकरण कराएं।

राम वनगमन परिपथ पर आवासीय व्यवस्था करें

सीएम ने राम वनगमन परिपथ पर आवासीय व्यवस्था को कार्यक्रम में जोड़ने के निर्देश देकर कहा कि आवासीय व्यवस्था होने से ही पर्यटन बढ़ेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि पर्यटन स्थलों में पर्यटकों के रात को रुकने की व्यवस्था करें। उन्होंने यह भी कहा कि पर्यटन केंद्रों में अच्छे होटल होना जरूरी है।

Related Articles

Leave a Comment