आज के चुनिंदा शेर: चांद भी हैरान दरिया भी परेशानी में है 

by sadmin

हर एक रात को महताब देखने के लिए 
मैं जागता हूं तिरा ख़्वाब देखने के लिए 

चांद भी हैरान दरिया भी परेशानी में है 
अक्स किस का है कि इतनी रौशनी पानी में है 

खुली छतों से चांदनी रातें कतरा जाएँगी
कुछ हम भी तन्हाई के आदी हो जाएँगे

फिर चांदनी लगे तिरी परछाईं की तरह
फिर चाँद तेरी शक्ल में ढलता दिखाई दे

हाथ में चांद जहां आया मुक़द्दर चमका 
सब बदल जाएगा क़िस्मत का लिखा जाम उठा 

पूछो ज़रा ये चांद से कैसे सहर हुई
इतनी तवील रात भी कैसे बसर हुई

महक रही है ज़मीं चांदनी के फूलों से
ख़ुदा किसी की मोहब्बत पे मुस्कुराया है

शब-ए-वस्ल थी चांदनी का समाँ था
बग़ल में सनम था ख़ुदा मेहरबाँ था

 

इक रात चांदनी मिरे बिस्तर पे आई थी
मैं ने तराश कर तिरा चेहरा बना दिया

वो चांदनी वो तबस्सुम वो प्यार की बातें
हुई सहर तो वो मंज़र तमाम शब के गए
(साभार)

Related Articles

Leave a Comment