पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी

by sadmin

सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल- डीजल के लिए नए रेट जारी कर दिए हैं। क्रूड ऑयल 90 डॉलर पर आने के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलव नहीं है। आज भी कीमत स्थिर ही रखा गया है। आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। महाराष्ट्र और मेघायलय को छोड़ राजस्थान, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश ,उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों में लगातार 126वें दिन से कोई बदलाव नहीं हुआ है।अब देश में सबसे महंगा ईंधन राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। इससे पहले महाराष्ट्र के परभणी में सबसे महंगा पेट्रोल मिलता था। श्रीगंगानगर की तुलना में पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 29.39 रुपये सस्ता है, वहीं डीजल भी 18.50 रुपये सस्ता है। बता दें पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल ₹79.74 लीटर है।

Related Articles

Leave a Comment