जी-20 सम्मेलन में राष्ट्राध्यक्षों को दी जाएगी मुजफ्फरपुर की लहठी

by sadmin

मुजफ्फरपुर । जी-20 सम्मेलन में शामिल राष्ट्रों के अध्यक्षों को भारत की ओर से मुजफ्फरपुर की पहचान लहठी भेंट की जाएगी। 15 नवंबर से इंडोनेशिया के बाली में जी-20 सम्मेलन होने वाला है। इसमें भारत को अगले साल होने वाले सम्मेलन की अध्यक्षता की जिम्मेवारी भी सौंपी जानी है। इस सम्मेलन को यादगार बनाने के लिए भारत की ओर से राष्ट्राध्यक्षों को खास उपहार के रूप में लहठी समेत हस्तकला से जुड़े अन्य उत्पाद भेंट किए जाएंगे। इसे लेकर उद्योग विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। बता दें कि केंद्र सरकार की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना में मुजफ्फरपुर की लहठी शामिल है। विदेश मंत्रालय के स्तर से लहठी को जी-20 सम्मेलन में ले जाया जायेगा। लहठी को वैश्विक पहचान दिलाने की कवायद से लहठी व्यवसायियों व कारीगरों में खुशी है। इसके निर्यात के लिए एमएसएमई मंत्रालय ने विस्तृत कार्ययोजना बनाई है। इस पहल से लहठी उद्योग व कारोबार से जुड़े जिले के 50 हजार लोगों की उम्मीदें बंधी हैं। आत्मनिर्भर भारत, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना आदि के माध्यम से लहठी के क्षेत्र में अधिक से अधिक स्वरोजगार व कारोबार को बढ़ावा दिया जाएगा। महिला उद्यमियों व कारोबारियों पर अधिक जोर होगा। अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धा करने के लिए लहठी की गुणवत्ता व डिजाइन आदि पर बेहतर काम होगा। मुजफ्फरपुर में बनी लहठी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर के हाथों की भी शोभा बढ़ा चुकी है। अभिषेक बच्चन से शादी के दौरान उन्हें सौगात के रूप में लहठी भेंट की गई थी। मुजफ्फरपुर की लहठी ने देश के अलावा विदेशों में भी दस्तक दी है। शादी व त्योहारों में शगुन के तौर पर लहठी दी जाती है। जिला उद्योग केंद्र के महा प्रबंधक डीके सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से जी-20 सम्मेलन में लहठी को भेजने के लिए निर्देश मिले हैं। इसकी तैयारी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment