जगदलपुर,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके अपने चार दिवसीय बस्तर प्रवास के लिए जगदलपुर पहुंचने पर स्थानीय मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में आत्मीय स्वागत किया गया। एयरपोर्ट में कमिश्नर श्याम धावड़े, प्रभारी आईजी ओपी पाल, शहीद महेन्द्र कर्मा बस्तर विश्वविद्यालय के कुलपति मनोज कुमार श्रीवास्तव, कलेक्टर चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा सहित अन्य अधिकारियों ने राज्यपाल सुश्री उइके का आत्मीय स्वागत किया। राज्यपाल के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 22 सितम्बर को धरमपुरा स्थित सैनिक कल्याण बोर्ड के कार्यक्रम और संध्या काल में मोतीपारा स्थित महावीर भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। 23 सितम्बर को राज्यपाल कोंडागांव जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। 24 सितम्बर को जगदलपुर से नियमित विमान सेवा से रायपुर के लिए रवाना होंगी।
58
previous post
समन्वित विधाओं का समेकित रूप होगा बालोद का कला केंद्र
next post