81
कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी पत्नी गिन्नी के साथ दुबई में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। कपिल ने अपनी इस ट्रिप से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कपिल एक रेस्टोरेंट में गिन्नी के साथ डिनर कर रहे हैं, तभी रेस्टोरेंट के शेफ और वेटर्स कपिल को सरप्राइज देते हैं। शेफ ने कपिल के नाम की नान बनाई और साथ ही धुन बजाते हुए उनका जोरदार स्वागत किया। कपिल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, इतना प्यार और अच्छी हॉस्पिटेलिटी के लिए थैंक्यू। खाना बहुत शानदार था पेट भर गया दिल नहीं भरा, जल्द ही दोबारा विजिट करेंगे। बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं।