83
रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम मंगलवार को आस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में जब उतरेगी तो उसकी कोशिश अगले महीने होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी को अंतिम रूप देने की होगी। आस्ट्रेलियाई टीम टी-20 विश्व कप की गत विजेता है और इस बार इस वैश्विक टूर्नामेंट का आयोजन भी आस्ट्रेलिया में ही होना है। भारतीय टीम की नजरें इसके साथ ही अपनी कमियों पर सुधार करने पर भी होगी। भारत का हाल ही में हुए एशिया कप में जिस तरह का प्रदर्शन रहा था, उसे देखते हुए टीम को अपनी पिछली गलतियों से सीख लेना होगा।भारत इस सीरीज में अपनी मजबूत टीम के साथ उतर रहा है। कप्तान रोहित ने यह स्पष्ट किया था कि उनके साथ ओपनिंग के तौर पर केएल राहुल ही उतरेंगे, इसके बाद शीर्ष क्रम में बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है।