नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाकर कहा हैं कि ईडी सीबीआई का डर दिखाकर विधायकों को खरीद कर रही है। गोवा में कांग्रेस विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर ये बयान सामने आया है। केजरीवाल ने कहा कि हम यह कहते आ रहे हैं कि ये लोग ऑपरेशन लोटस चला रहे हैं। ये हजारों करोड़ रुपये कहां से आ रहा है। जाहिर सी बात है कि सरकारी पैसा है, इसकारण महंगाई बढ़ रही है। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में, दिल्ली में भी हमारे विधायकों को खरीदने के लिए कोशिश की गई। ऐसा ही और राज्यों में भी किया गया।
केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में एक चमत्कार हुआ था। दिल्ली के लोगों ने एक ईमानदार सरकार बनाई। पहले दिल्ली में बिजली बहुत जाती थी, अब 24 घंटे आती है। भ्रष्टाचार ख़त्म करके पैसा बचाया और दिल्ली के लोगों को 24 घंटे फ़्री बिजली मिलती है।
केजरीवाल ने कहा की जो लोग बिल पे कर सकते हैं बिल पे करें। अभी तकरीबन 3 हजार करोड़ की सब्सिडी देते हैं।
59