पेन इंडिया जागरूकता कार्यक्रम के तहत् निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में चयनित छात्र हरिश नेताम को प्रमाण पत्र प्रदत्त

by sadmin

कोण्डागांव, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला कोण्डागांव में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा पेन इंडिया जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 02 अक्टूबर 2021 से 14 नवम्बर 2021 तक आयोजित किया गया था। जिसके अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के मध्य महिला सशक्तिकरण, भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं उनके कर्तव्य से संबंधित निबंध प्रतियोगिता व विभिन्न विषयों पर पेंटिंग का आयोजन किया गया था, जिसके तहत् शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अनतपुर का कक्षा 12वीं का छात्र हरिश कुमार नेताम को प्रथम स्थान पर उनका नाम चयनित कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर को भेजा गया था। जिसको प्रोत्साहित किये जाने के प्रयोजन से माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण छत्तीसगढ़ बिलासपुर का हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र प्रदाय किये जाने हेतु प्रेषित किया गया था। उक्त चयनित विद्यार्थी हरिश कुमार नेताम को माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव उत्तरा कुमार कश्यप के द्वारा उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उक्त प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। इस दौरान सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव अम्बा शाह भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment