एशिया कप 2022 से पहले ही बाहर हो चुकी टीम इंडिया सुपर 4 के अपने आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान के साथ खेलेगी। घरेलू टी20 सीरीज से पहले टीम यहां जीत दर्ज कर एक अच्छे मोमेंटम के साथ वतन लौटना चाहेगी। दूसरी तरफ अफगानिस्तान का सफर भी एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार के साथ खत्म हो गया है लेकिन एशिया कप 2022 उनके लिए यादगार रहा है। लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन कर श्रीलंका और बांग्लादेश को हराने वाली अफगानिस्तान ने सुपर 4 में पाकिस्तान के नाक में भी दम कर दिया।
पाकिस्तान भले ही मुकाबला जीत गई लेकिन अफगानिस्तान ने पूरी दुनिया को यह संदेश तो दे ही दिया कि आने वाले समय में उनके खिलाफ मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है। अफगानिस्तान के फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहेगी और दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद है। भारत और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 का यह मैच 8 सितंबर, गुरुवार को होगा। भारत और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 का यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
69