नई दिल्ली । भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे नीतीश कुमार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार की जनता के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है, कि इसतरह के नेता अन्य नेताओं को साथ देने का भरोसा कैसे दे सकते हैं, जो पहले से ही अपने आपको प्रधानमंत्री का उम्मीदवार मान कर चल रहे हों। सांसद गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ नीतीश कुमार की मुलाकात की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए कहा, मोदी जी और बिहार की जनता ने नीतीश जी को मुख्यमंत्री बनाया और उन्होंने मोदी जी और जनता को ही धोखा दे दिया, इसतरह के विश्वासघाती महत्वाकांक्षी लोग उन अवसरवादियों को कैसे भरोसा देंगे जो पहले से ही पीएम बनने की महत्वाकांक्षाओं को पाल रहे हैं?
दरअसल, बिहार में भाजपा का साथ छोड़कर आरजेडी, कांग्रेस और अन्य दलों के साथ महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद से ही नीतीश कुमार ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता से भाजपा को बाहर करने के लिए नीतीश कुमार तमाम विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
54