सर्राफा बाजारों में बुधवार को सोने-चांदी के हाजिर भाव में गिरावट नजर आ रही है। आज 24 कैरेट सोना 50422 रुपये पर खुला, जो मंगलवार के बंद रेट से 348 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। वहीं, चांदी भी 547 रुपये टूट कर 52816 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5832 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 23192 रुपये सस्ती है। इसके अलावा 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 50220 रुपये पर है। वहीं, 22 कैरेट 46187, जबकि 18 कैरेट 37817 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 29497 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है। 24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी यानी 1512 रुपये जोड़ लें तो इसका रेट 51934 रुपये हो जा रहा है। वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57128 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 54400 रुपये प्रति किलो रह गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 59840 रुपये में देगा। 23 कैरेट गोल्ड पर भी 3 फीसद GST और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 56899 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से। जबकि, 22 कैरेट सोने का भाव तीन फीसद GST के साथ यह 47572 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 52329 रुपये का पड़ेगा। 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 3 फीसद GST के साथ 38951 रुपये प्रति 10 ग्राम होगी। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 42846 रुपये का पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का भाव GST के साथ यह 30381 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 33420 रुपये का पड़ेगा।
80
previous post
1 comment
USE THIS LINK AND THE CODE ELYNJ25 where to get cytotec tablets Owen sGagWRyqodDusFLIN 5 21 2022