सूरजपुर,हर गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति चाहता है कि जब वह बीमार पड़े तो उसे अपने इलाज के लिए भटकना न पड़े. छोटी-छोटी बीमारी के लिए अपने काम धंधे बंद कर डाक्टरों से अपॉइंटमेंट लेना और कतार में लग कर इलाज कराने से हर कोई बचना चाहता है. लोगों की जरूरतों को ध्यान रख छत्तीसगढ़ में शुरू की गई मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अब इन्हीं उद्देश्यों और लक्ष्यों को न सिर्फ पूरा कर रही है. बल्कि अपने मोहल्ले में ही कैंप लगने से लोगों को इलाज में बहुत सहूलियत होने लगी है, स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के साथ गरीबों का त्वरित इलाज कर उन्हें स्वस्थ बनाने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उठाए गए कदम का ही परिणाम है। आज नगर पालिका सूरजपुर वार्ड क्रमांक दो महगंवा चौक में मोबाईल मेडिकल यूनिट की बस द्वारा कैंप लगाकर जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य चेकअप किया गया। वार्ड क्रमांक दो निवासी साइमा परवीन अपनी तकलीफ बताई कि अपने भाई के कपड़े धोते वक्त हाथ अंगुली कट गया और बड़ी तेजी से खून बहने लगा उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। घर के पास अपने वार्ड में मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना के अंतर्गत मोबाईल मेडिकल यूनिट की बस उसे दिखी। उसके पास बहुत अधिक समय तो था नहीं, इसलिए यह सोचकर बस के पास गया कि, यहां क्या हो रहा है? देख लेती हूं। पास जाकर देखा तो मालूम हुआ कि डाक्टर है। लोग इलाज करा रहे हैं। तब भीड़ कम थी।वह तुरंत मोबाइल मेडिकल यूनिट के पास पहुंचा और अपना पंजीयन कराया। उसने अपनी तकलीफ बताई। डॉक्टरों ने तकलीफ को देखते हुए तत्काल ड्रेसिंग किया एवं मलहम पट्टी लगाया। उन्हें टीटी का इंजेक्शन, डेयलोफिनेल, एवं निशुल्क दवा का वितरण किया गया। साइमा परवीन ने कहा की उन्हें योजना की जानकारी नहीं थी। समय रहते बहते खून को चिकित्सा टीम द्वारा माल्हम पट्टी लगाकर रोका गया। बड़ी राहत मिला है। उन्होंने पूरी टीम को शुक्रिया कहा। इसी तरह वार्ड क्रमांक दो निवासी प्रेग्नेंट लेडीस अपना स्वास्थ्य चेकअप कराया। उन्हें कैल्शियम, आयरन फोलिक टेबलेट दिया गया एवं समय-समय पर स्वास्थ्य चेकअप कराने सलाह दी गई। 70 वर्षीय रनसाय ने अपने खून, ब्लड प्रेशर, शुगर, आदि का जांच कराया। उन्हें भी निशुल्क दवाई प्रदाय किया गया है। मोबाईल मेडिकल यूनिट बस क्रमांक 2 में 5 स्टाफ कार्य कर रहे हैं जिसमें डॉक्टर पारुल वानखेडे, अमिता तिर्की नर्स, आयुष साहू फार्मासिस्ट, प्रेमचंद लैब टेक्नीशियन एवं विक्की सोनवानी वाहन चालक विभिन्न वार्डों में रूट चार्ट के आधार पर विभिन्न वार्डों में पहुंचकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आज नगर पालिका सूरजपुर के वार्ड क्रमांक 1 एवं दो में चिकित्सा शिविर का लगाया गया जिसमें 46 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया। नगर पंचायत भटगांव में भी वार्ड क्रमांक 6 में मोबाईल मेडिकल यूनिट बस के माध्यम से कैम्प लगाकर 80 लागों का स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया।
63