दन्तेवाड़ा, राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना। जिले में सुगमता से मुख्यमंत्री हाट बाजार का संचालन से दूरस्थ व दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों के लिए मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना बेहद लाभकारी सिद्ध हो रहा हैं। ग्रामीणजन साप्ताहिक बाजार में अपनी दैनिक जरूरत की सामग्री खरीदने के लिए पहुंचते हैं और बाजार स्थल में ही निःशुल्क उपचार की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं। जिले में संचालित 20 हाट-बाजार में 22 हजार 479 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। इस योजना से जिले के सुदूर अंचलों एवं पहुंच विहीन क्षेत्रों के रहवासियों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुँच से अब उनका जीवन काफी आसान हो गया है। आप देखेंगे कि पहले जहां ग्रामीण क्षेत्र के लोग बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए शहरों की ओर रुख करते थे, लेकिन अब हाट बाजार क्लीनिक के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया गया। सुदूर इलाकों में लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई जा रही है। जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के हाट बाजारों में हाट बाजार क्लीनिक के माध्यम से निःशुल्क परामर्श, जांच, उचित उपचार एवं दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। इन सेवाओं से अब ग्रामीणों की अधिकांश बीमारियों का पता शुरुआती स्तर पर ही हो जाता है। जिससे बीमारियों के ग्राफ में बढ़ोतरी पर काबू पाना आसान हो गया है। वर्तमान स्वास्थ्य परिदृश्य की बात करें तो ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत हुई है। स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक सुधार हुआ है। शासन के प्रयास से आज ग्रामीणों को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हो रही है उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना प्रारंभ की गई है, जिसके तहत जिले के प्रत्येक हाट-बाजारों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में स्वास्थ्य अमला द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर लोगों का उपचार किया जा रहा है।
67