कोण्डागांव, भारत सरकार अल्प संख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा अल्प संख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं से राष्ट्रीय छात्रवृत्ति हेतु पोर्टल में पंजीयन एवं अद्यतन करने के लिए तिथि निर्धारित कर दी गयी है। जिसके तहत् प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मिन्स छात्रवृत्ति हेतु ेबीवसंतेीपचेण्हवअण्पद पोर्टल में ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना हेतु 30 सितम्बर 2022 तक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना तथा व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रमों हेतु मेरिट-कम-मिन्स छात्रवृत्ति योजना के लिए 31 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाईन आवेदन पत्र प्रतिपूरित किये जा सकेंगे। इस दिशा में जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय तथा अनुदानप्राप्त शालाओं एवं शैक्षणिक संस्थाओं के नोडल प्राचार्य, प्राचार्य एवं प्रधानाचार्यों के संस्थाओं में अध्ययनरत् मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौध्द, जैन, पारसी अल्प संख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं का पात्रतानुसार सम्बन्धित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अनिवार्य रूप से ऑनलाईन आवेदन पत्र प्रतिपूरित कराये जाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोे दिए गए हैं। राष्ट्रीय छात्रवृति योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु सहयक आयुक्त आदिवासी विकास को हरेक जिले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय तथा अनुदान प्राप्त शालाओं एवं शैक्षणिक संस्थाओं को राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से पंजीकृत/अद्यतनीकृत होना अनिवार्य है। इस दिशा में जिला शिक्षा अधिकारी के अधीन जिले के सम्बन्धित शालाओं एवं शैक्षणिक संस्थाओं को उक्त पोर्टल पर पंजीकृत तथा अद्यतनीकृत किये जाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए गए हैं।
74