83
एशिया कप में भारतीय टीम ने अपना दूसरा मैच भी जीत लिया है। हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया ने 40 रन के अंतर से जीत हासिल की। इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाए। इसके जवाब में हॉन्गकॉन्ग की टीम 152 रन ही बना पाई। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली और बेहतरीन अर्धशतक लगाया। उनके अलावा विराट कोहली ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।सूर्यकुमार की पारी देख विराट कोहली भी उनके दीवाने हो गए और झुककर उन्हें सलाम किया।किंचित शाह की टीम को मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मैच के बाद उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया और उनका प्रस्ताव स्वीकार हो गया।