73
एशिया कप में भारतीय टीम का दूसरा मैच हॉन्गकॉन्ग के साथ था और टीम इंडिया ने यह मैच 40 रन से जीत लिया। विराट कोहली ने इस मैच में 59 रन की नाबाद पारी खेली और भारत का स्कोर 192 रन तक ले जाने में अहम योगदान दिया। इसके जवाब में हॉन्गकॉन्ग की टीम 152 रन ही बना पाई और मुकाबला 40 रन से हार गई। इस हार के बावजूद हॉन्गकॉन्ग ने कुछ ऐसा किया, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। मैच के बाद हॉन्गकॉन्ग की टीम ने विराट कोहली को एक खास तोहफा दिया। विराट के फैंस को यह तोहफा बेहद पसंद आ रहा है।हॉन्गकॉन्ग के खिलाड़ियों ने टीम की जर्सी विराट कोहली को तोहफे के रूप में दी और इसमें बेहद खास संदेश लिखा। इस जर्सी में लिखा “विराट, कई पीढ़ियों को प्रेरणा देने के लिए शुक्रिया। हम आपके साथ खड़े हैं, कई शानदार दिन आने बाकी हैं। मजबूती और प्यार के साथ, टीम हॉन्गकॉन्ग।”