76
हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच में भारत के सूर्यकुमार यादव शानदार लय में थे। 14वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए सूर्या ने तूफानी अंदाज में रन बनाए और 26 गेंद में 68 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी के चलते भारतीय टीम ने लगभग 40 रन ज्यादा बनाए और यही रन जीत का अंतर साबित हुए। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाए थे। इसके जवाब में हॉन्गकॉन्ग की टीम 152 रन ही बना पाई और यह मैच 40 रन से हार गई। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम टूर्नामेंट के अगले राउंड में पहुंच गई है।इस तूफानी पारी के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। एशिया कप के किसी टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वो पहले नंबर पर हैं।