नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर 25 लाख रुपये का ऐलान किया है। इसके अलावा अंडरवर्ल्ड डॉन के सहयोगियों पर भी इनाम की घोषणा की गई है। NIA ने ‘D’ कंपनी से जुड़ी जांच में यह कार्रवाई की है। खास बात है कि भारत में कई आतंकवादी गतिविधियों के लिए वांछित दाऊद पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तरफ से भी 25 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया जा चुका है।अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम उर्फ हाजी अनीस, करीबियों जावेद पटेल उर्फ जावेद चिकना, शकील शेख उर्फ छोटा शकील और इब्राहिम मुश्ताक अब्दुल रज्जाक मेमन उर्फ टाइगर मेमन पर इनाम का ऐलान किया है। अधिकारी ने जानकारी दी कि दाऊद पर 25 लाख रुपये, छोटा शकील पर 20 लाख रुपये, अनीस, चिकना और मेमन पर 15 लाख रुपये की घोषणा की है। साल 1993 में हुए मुंबई धमाकों समेत दाऊद भारत में कई मामलों में वॉन्टेड है। खास बात है कि दाऊद के अलावा भारत में मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफिज सईद, जैश-ए-मोहम्मद चीफ मौलाना मसूद अजहर, हिजबुल मुजाहिदीन के सैयद सलाहुद्दीन और करीबी अब्दुल रउफ असगर भी शामिल हैं।
60
previous post