58
पूरे देश में गणपति उत्सव की धूम मची हुई है।हर कोई अपने घर में गणपति बप्पा का स्वागत भव्य तरीके से कर रहा है।गणेश चतुर्थी के अवसर पर घर-घर में विघ्नहर्ता गजानन का आगमन हो चुका है।महाराष्ट्र में इस उत्सव को काफी बड़े स्तर पर मनाया जाता है।ऐसे में टीवी से लेकर बॉलीवुड तक सितारे भी इस उत्सव को मनाने में पीछे नहीं हैं।इसी क्रम में भूल भुलैया स्टार कार्तिक आर्यन मुंबई में लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे।गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर अभिनेता अपने पेरेन्ट्स के साथ बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे। कार्तिक आर्यन की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।दर्शन करने पहुंचे कार्तिक को देखकर फैंस भी काफी खुश हो गए। ऐसे में कार्तिक ने अपने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया और सभी से हाथ मिलाया।