38
ब्रिटेन में रहने वाले केरल मूल के दो 16 वर्षीय किशोरो की उत्तरी आयरलैंड की एक झील में तैरने के दौरान मौत हो गई। आयरलैंड के सार्वजनिक सेवा प्रसारक आरटीई ने बताया कि मृतक किशोरों की पहचान रूवेन साइमन और जोसेफ सेबेस्टियन के रूप में हुई है। दोनों 6 दोस्तों के साथ सोमवार शाम को तैरने के लिए डेरी के बाहर एनाघ लॉफ गए थे और इसी दौरान यह दर्दनाक घटना घटी। उत्तरी आयरलैंड की पुलिस सेवा के एक बयान के अनुसार सूचना मिलने के बाद सुबह लगभग 6:30 बजे अलार्म बजाया गया, जिसके बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। एम्बुलेंस अधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया था एयर एम्बुलेंस भी मौके पर भेजी गई। आनन-फानन में लड़के को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे बाद में मृत घोषित कर दिया गया।