76
एशिया कप 2022 का पहला मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को करारी मात दी। भारत ने प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया, जिसके बाद भारत में जश्न का माहौल है। देर रात लोग अपने घरों के बाहर पटाखे जलाते दिखे। तो वहीं, बॉलीवुड के सितारे अपने-अपने अंदाज में टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए नजर आए। आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे ने अलग अंदाज में टीम इंडिया की जीत को सेलिब्रेट किया।दरअसल, दुबई में भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत के बाद अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना ने कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा के पॉपुलर गाने ‘काला चश्मा’ पर शानदार डांस किया। इस मौके का वीडियो अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।