59
ग्लोबल मार्केट से मिले खराब संकेतों के बाद हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली।सोमवार को सेंसेक्स 1466 अंकों तक फिसलकर 57367 अंकों पर खुला। वहीं, निफ्टी भी टूटकर 17200 के लेवल पर पहुंच गया।निफ्टी में 358 अंकों की गिरावट आई।फिलहाल सेंसेक्स 57613 और निफ्टी 17182 अंकों पर कारोबार कर रहा है।सोमवार को शुरुआती काराेबार में ही निवेशकों ने अपने 3.23 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए हैं।ऐसा बाजार के अचानक फिसलने के कारण हुआ।सेंसेक्स बाजार खुलते ही 2.49% की कमजोरी के साथ 57,367 अंकों पर फिसल गया।शेयरों में कमजोर रुख को देखते हुए बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,23,123.54 करोड़ रुपये घटकर 2,73,72,988.06 करोड़ रुपये रह गया।