चेन्नई के बाद अब हैदराबाद में होगा ‘ब्रह्मास्त्र’ का इवेंट

by sadmin

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ अगले महीने रिलीज होने वाली है। पिछले दिनों वह अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए चेन्नई पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ डायरेक्टर एस एस राजामौली, अभिनेता नागार्जुन भी पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ आलिया भट्ट मौजूद नहीं थी। हालांकि इस दौरान वह अपनी पत्नी के बारे में भी बात करते नजर आए थे। करण जौहर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि फिल्म को लेकर अगला इवेंट कहां होने वाला है। बता दें कि फिल्म की रिलीज से पहले ये इवेंट हैदराबाद में आयोजित होने वाला है। बता दें कि ब्रह्मास्त्र देखने के बाद एसएस राजामौली ने अयान मुखर्जी की खूब तारीफ की थी। हालांकि ब्रह्मास्त्र टीम का साथ देने के बाद बायकॉट गैंग एसएस राजामौली से नाराज हो गया है। लोगों का मनना है कि यह निर्माताओं की साजिश है। ताकि लोग एस एस राजामौली की बातों से प्रभावित होकर फिल्म देखने जा सकें। फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा नागार्जुन, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी नजर आने वाली हैं। बता दें कि यह फिल्म तीन पार्ट में रिलीज होगी, जिसका पहला पार्ट रिलीज के लिए तैयार है।

Related Articles

Leave a Comment