भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखंड और ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं राजस्थान को भारी बारिश से राहत मिल सकती है जहां कि कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि महानदी और सुरनाररेखा नदी प्रणालियों में दोहरी बाढ़ से प्रभावित होने के बाद ओडिशा में शनिवार को भी भारी बारिश जारी रहेगी। आज ओडिशा के जिन जिलों में भारी बारिश होगी उनमें मयूरभंज, बालासोर, क्योंझर, कटक, जाजपुर, बालासोर और भद्रक, बौध, नयागढ़, खुर्दा, रायगढ़, कोरापुट, मलकानगिरी, नबरंगपुर, गजपति, गंजम, अंगुल और ढेंकनाल शामिल हैं। यहां तेज आंधी के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। गजपति, रायगडा, कालाहांडी, नबरंगपुर, कोरापुट और मलकानगिरी जिलों में भी आज भारी वर्षा होगी। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में मंगलवार तक मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्राकृतिक आपदा की आशंका से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल को अलर्ट जारी किया गया है।
52
previous post