विश्व हिंदू परिषद के विरोध को देखते हुए मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का राजधानी दिल्ली में होने वाला शो रद हो गया है। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के दिल्ली में होने वाले शो को मंजूरी नहीं दी है। इससे पहले मुंबई में भी मुनव्वर फारूकी का शो रद हो चुका है।इस बाबत दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्वर ओपी मिश्रा ने बताया कि मुनव्वर फारूकी के शो को एतराज के चलते अनुमति देने से इनकार कर दिया गया है।दरअसल, मध्य दिल्ली पुलिस ने इस आयोजन से माहौल खराब होने की बात कही थी।बता दें कि पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद और हिंदू सेना समेत तमाम संगठनों ने मुनव्वर फारूकी का दिल्ली में होने वाला शो रद करने की मांग की थी। हिंदू सेना ने तो बाकायदा दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर कहा था कि दिल्ली में होने वाले मुनव्वर फारूकी के शो को रद किया जाए और ऐसा नहीं हुआ तो हिंदू सेना के साथ विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता शो के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
74
previous post