टेक्सास में भारतीय मूल की महिलाओं पर नस्लीय हमला

by sadmin

अमेरिका में एक बार फिर से नस्लीय भेदभाव का मामला सामने आया। टेक्सास शहर जहां चार भारतीय-अमेरिकी महिलाओं के एक समूह के साथ मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी महिला ने गाली देते हुए ‘आई हेट यू इंडियंस, गो बैक’ के नारे भी लगाए। आरोपी महिला बहस के दौरान आक्रामक होते हुए कहा कि मैं जहां भी जाऊं मेरी मर्जी, तुम भारतीय यहां क्यों आती हो? भारत की तारीफ क्यों कर रही हो? अगर भारत में जीवन इतना अच्छा था, तो तुम यहां क्यों आई? ‘आई हेट यू इंडियंस, गो बैक’ और इसके बाद महिला मारपीट करने लगी। यह घटना गुरुवार रात टेक्सास के डलास की एक पार्किंग में हुई। महिला, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है, इस घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए एक शख्स ने लिखा कि यह घटना मेरी मां और उसकी तीन दोस्तों के डिनर पर जाने के बाद टेक्सास के डलास में हुई जहां एक मेक्सिकन-अमेरिकन महिला इन सभी भारतीय मूल की महिलाओं से उलझ गई और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगी। मेरी मां को मैक्सिकन-अमेरिकी महिला द्वारा दिए गए तर्कों का विरोध करते हुए और नस्लीय गाली न देने का अनुरोध करते हुए देखा गया है। मैक्सिकन-अमेरिकी महिला आवेश में आकर हाथापाई पर उतर जाती है।

Related Articles

Leave a Comment