60
डांस का भूत गाने में रणबीर कपूर को दशहरा फेस्टिवल में बहुत से डांसर्स के साथ जबरदस्त एनर्जेटिक डांस करते हुए देखा जा सकता। ना केवल डांस इस सॉन्ग के तीन मिनट के वीडियो में गाने में इस्तेमाल किया गया भव्य सेट भी ध्यान खीचता है। गाने में रणबीर को औरतों के साथ ट्रेडिशनल डांस धुनाची भी करते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद रणबीर DJ के अवतार में हजारों डांसर्स को अपनी धुन पर थिरकने के लिए मजबूर करते दिख रहे हैं। बता दें इस गाने को जाने माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है।