46
एशिया कप 2022 में भारतीय टीम पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के सात ग्रुप ए में है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ है। एशिया कप में सिर्फ एशिया की टीमें ही खेलती हैं और हमेशा ही भारत-पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में दबदबा रहा है। श्रीलंका की टीम का रिकॉर्ड भी अच्छा है, लेकिन मौजूदा समय में यह टीम कुछ खास नहीं कर पा रही है। इसी वजह से भारत और पाकिस्तान को ही ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।