‘जॉली एलएलबी 3’ फिल्म में अक्षय कुमार-अरशद वारसी आमने सामने आएंगे नजर

by sadmin

‘जॉली एलएलबी’ और ‘जॉली एलएलबी 2’ की सक्सेस के बाद अब फिल्म के मेकर्स इसका तीसरा पार्ट लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। फिल्म के तीसरे पार्ट में पहले पार्ट के जॉली अरशद वारसी और दूसरे पार्ट के जॉली अक्षय कुमार को साथ लाने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा ये भी दावा किया या जा रहा है कि दोनों पार्ट में जज की भूमिका निभाने वाले सौरभ शुक्ला तीसरे पार्ट में भी वापसी करेंगे।

अक्षय-अरशद ‘जॉली एलएलबी 3’ में साथ आएंगे नजर

‘सुभाष कपूर, अक्षय कुमार और अरशद वारसी काफी समय से ‘जॉली एलएलबी 3’ पर काम कर रहे हैं। मेकर्स ने ‘जॉली एलएलबी 3′ के लिए एक ऐसा प्लॉट तैयार किया है, जिसमें दोनों जॉली को साथ आना होगा। यह कोर्ट में डिबेट के लिए एक बहुत ही मजाकिया सब्जेक्ट होने वाला है।’

फिल्म में बराबरी के रोल में नजर आएंगे अक्षय-अरशद

इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म में अक्षय और अरशद दोनों का लगभग बराबरी का किरदार होगा। फिल्म में वो एक-दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे। बता दें अक्षय और अरशद इससे पहले ‘जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी’ (2002) और ‘बच्चन पांडे’ (2022) में साथ काम कर चुके हैं

2023 तक रिलीज हो सकती है फिल्म

इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर कोर्ट रूम ड्रामा का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस फिल्म में ड्रामा, थ्रिल से लेकर कॉमेडी तक कई प्रकार के जॉनर होंगे। फिलहाल स्क्रिप्ट को फिनिशिंग टच दिया जा रहा है और इसके बाद टीम प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर जाएगी। इस फिल्म को 2023 में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है।’

Related Articles

Leave a Comment