सोनम कपूर ने 37 साल की उम्र में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। एक्ट्रेस और उनके पति आनंद आहूजा ने 20 अगस्त को अपने घर एक बेटे का स्वागत किया। घर में बच्चा आने से सोनम समेत पूर कपूर परिवार खुशी से झूम रहा है। सोनम और उनका बेटा दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं, लेकिन एक्ट्रेस के लिए उनकी प्रेग्नेंसी का शुरुआती दौर मुश्किलों भरा था। प्रग्नेंसी को लेकर बात करते हुए सोनम ने एक इंटरव्यू में बताया कि अपने बच्चे को महफूज रखने के लिए उन्हें क्या-क्या सहना पड़ा।सोनम कपूर ने फेमस मैग्जीन वोग के लिए अपना मैटर्निटी फोटोशूट कराया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने हाल ही में शेयर की हैं। मैग्जीन के साथ बातचीत में सोनम ने बताया कि उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बार में पिछले साल क्रिसमस पर पता चला था और उन्होंने ये खुशखबरी आनंद को जूम कॉल के जरिए दी थी क्योंकि आनंद को उस वक्त कोविड हुआ था और वे घर के दूसरे कमरे में थे। पति को बताने के बाद दोनों ने अपने परिवारवालों को भी ये गुडन्यूज दी।
60
previous post
केसी शर्मा को श्रद्धांजलि देने जुटे फिल्मी सितारे
next post