51
बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता किशन चंद्र शर्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार की शाम यहां इस्कॉन मंदिर में हुई प्रार्थना सभा में नामचीन सितारों और तकनीशियनों ने शिरकत की। केसी शर्मा का शुक्रवार को हृदय गति रुक जाने के कारण 88 साल की उम्र में निधन हो गया था। शनिवार को ही उनका अंतिम संस्कार सांताक्रूज पश्चिम के खीरा नगर स्थित हिंदू श्मशान भूमि में कर दिया गया।दिवंगत आत्मा की शांति के लिए जुहू के इस्कॉन मंदिर के सभागृह में शाम पांच बजे से सात बजे तक प्रार्थना सभा का आयोजन किया। जहां पर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए सबसे पहले बॉबी देओल पहुंचे और उन्होंने केसी शर्मा के बेटों अनिल शर्मा, अनुज शर्मा, संजय शर्मा, कपिल शर्मा और नाती उत्कर्ष शर्मा को दुख की इस घड़ी में सांत्वना दी। देओल परिवार से शर्मा परिवार का करीबी नाता रहा है।