आज यानी मंगलवार को सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के हाजिर भाव में बदलाव देखने को मिल रहा है। आज 24 कैरेट सोना 51430 रुपये पर खुला, जो सोमवार के बंद रेट से महज 34 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा है।वहीं, चांदी 281 रुपये गिरकर 54829 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 4824 रुपये सस्ता है।जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 21189 रुपये सस्ती है।इसके अलावा 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 51224 रुपये पर पहुंच गई है।जबकि, 22 कैरेट 47110, 18 कैरेट 38573 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 30087 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी यानी 1542 रुपये जोड़ लें तो इसका रेट 52972 रुपये हो जा रहा है।वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा यानी 5297 रुपये जोड़ने के बाद सोने का भाव 58270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है।GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 56473 रुपये प्रति किलो हो गई है।इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 62121 रुपये में देगा।
58
previous post