47
सुप्रीम कोर्ट ने तिहाड़ जेल में बंद कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर और उनकी पत्नी द्वारा दायर याचिका पर नया आदेश जारी किया है।सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी मंगलवार को आदेश दिया कि सुकेश चंद्रशेखर और उनकी पत्नी को तिहाड़ जेल से शहर की मंडोली जेल में स्थानांतरित किया जाए।सुकेश चंद्रशेखर और उनकी पत्नी ने जान को खतरा बताया था। चंद्रशेखर कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग और कई लोगों को ठगने के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद हैं।बता दें कि तिहाड़ में बंद चंद्रशेखर और उनकी पत्नी ने जान को खतरा बताते हुए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक याचिका दायर की थी। उन्होंने याचिका में दिल्ली के बाहर एक जेल में स्थानांतरण की मांग की थी।जिस पर न्यायमूर्ति एसआर भट और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ ने यह आदेश पारित किया।