फिनलैंड पीएम की ड्रग्स टेस्ट रिपोर्ट सामने आई

by sadmin

पिछले दिनों फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे पार्टी करती नजर आ रही थीं। इस वायरल वीडियो के बाद इतना बवाल मचा कि सना मरीन को ड्रग्स टेस्ट कराना पड़ा। फिलहाल खबर है कि सना का ड्रग्स टेस्ट नेगेटिव आया है। फिनलैंड प्रधानमंत्री के कार्यालय ने सोमवार को उनके टेस्ट की रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी।दरअसल, फिनलैंड के प्रधानमंत्री के कार्यालय ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि 19 अगस्त 2022 को प्रधानमंत्री सना मरीन ने टेस्ट दिया था। उनका ड्रग्स टेस्ट नेगेटिव आया है। इससे पहले खुद सना ने शुक्रवार को कहा था कि अटकलों को दूर करने के लिए मैंने ड्रग्स टेस्ट कराया है। उन्होंने यह बात स्वीकार की कि उन्होंने शराब पी थी लेकिन ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया था।

Related Articles

Leave a Comment