तेलंगाना के होटल में शराब माफियाओं से सिसोदिया ने की थी डील

by sadmin

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर समेत 21 जगहों पर हुई छापेमारी के बीच भाजपा ने दिल्ली सरकार और सिसोदिया पर बड़े आरोप लगाए हैं। भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा है कि शराब माफियाओं के तार तेलंगाना से भी जुड़े हुए हैं। वहीं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि तीसरा चोर भी पकड़ा जाएगा। दूसरी ओर पूर्व विधायक और केजरीवाल के पुराने साथी रहे भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा, ‘सत्येंद्र जैन का करप्शन पकड़ा जा चुका है, सिसोदिया के घोटाले अब जनता के सामने आ रहे हैं। शराब के ठेकों के नाम पर करोड़ों रुपये की लूट का मामला सिर्फ़ शुरुआत है। केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ हमारी लड़ाई जारी है, दिल्ली को लूटने वालों को जेल जाना ही पड़ेगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं पिछले पांच साल से कह रहा हूं कि सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल तीनों भ्रष्टाचार में जेल जाएंगे। दो विकेट गिर चुके और तीसरा चोर भी जल्दी पकड़ा जाएगा।’

Related Articles

Leave a Comment