दोनों पूर्व पत्नियों संग अनुराग ने शेयर की फोटो

by sadmin

मंगलवार को अनुराग कश्यप ने अपनी अपकमिंग फिल्म दोबारा की स्क्रीनिंग से एक फोटो शेयर की। तस्वीर में उनकी पूर्व पत्नियों आरती बजाज और कल्कि कोचलिन को नजर आ रही हैँ। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनुराग ने खास कैपशन भी लिखा है ।अनुराग द्वारा शेयर की गई तस्वीर में वह अपनी दोनों पूर्व पत्नियों के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, अनुराग ने लिखा, My two pillars. “मेरे दो स्तंभ।” अनुराग की इस तस्वीर पर उनकी बेटी आलिया कश्यप ने भी कमेंट किया। उनकी बेटी ने लिखा, ‘आइकॉनिक’। इसके अलावा एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने इसे ‘बेस्ट’ कहा। अनुराग की इस तस्वीर पर उनके फैन्स भी प्रतिक्रिया दे रहे है।

Related Articles

Leave a Comment