67
रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को संघ के आगामी प्रांतीय अधिवेशन में शामिल होने का न्योता दिया। इस अवसर पर मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक लालजीत सिंह राठिया तथा संघ के प्रांताध्यक्ष श्रीमती सरिता पाठक, उप प्रांताध्यक्ष श्रीमती अनिता नायक और संघ के पदाधिकारी श्रीमती रामेश्वरी सिंह आदि उपस्थित थे।