भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से एशिया कप से बाहर हैं। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया का दावा है कि वह चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से भी बाहर होने वाले हैं। गेंदबाजी एक्शन की वजह से बुमराह चोटिल होते रहे हैं और उनको इस बार की चोट लंबे समय तक बाहर बिठा सकती है।भारत की अगर बात करें तो जसप्रीत बुमराह, वर्ल्ड क्लास गेंदबाज जबरदस्त यॉर्कर डालते हैं। इंडिया के लिए एक चीज यह है कि बुमराह की पीठ की चोट जो है वो बढ़ गई है और आगे लंबी चलने वाली है जिसकी वजह से हो सकता है वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाएं। ऐसी बातें चल रही है कि उनके फिटनेस को लेकर सवाल उठ रहे हैं। हमें पता है कि जिस तरह का उनका एक्शन है उसकी वजह से वह चोटिल तो होते रहे हैं और इंजरी उनकी बढ़ सकती है और यही हुआ है उनकी इंजरी थोड़ी सी बढ़ गई है।
54
previous post