स्वतंत्रता दिवस नजदीक आ रहा है, यह एक ऐसा दिन है, जिस दिन पूरा देश आजादी के पर्व में डूबा रहता है। यह बहुत महत्वपूर्ण दिन होता है।लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं होता है कि हम देश प्रेम की जज्बा साल में सिर्फ ऐसे मौकों पर ही दिखाएं। सोनू सूद कहते है, ‘मेरे लिए आजादी का पर्व हर दिन है। मेरे लिए आजादी तब होती है, जब एक हिंदुस्तानी दूसरे हिंदुस्तानी पर गर्व महसूस कर सके। हम एक दूसरे से मदद की उम्मीद कर सके। हर हिंदुस्तानी एक दूसरे से उम्मीद कर सके कि ये मेरी जिंदगी बदल सकता है। मेरी जिंदगी में कुछ बदलाव ला सकता है।’आजादी के सही मायने को लेकर सोनू सूद कहते है, ‘जब आप किसी की मदद करने के लिए आजाद हो, आप आजाद हो किसी से मदद मांगने के लिए, असल में सही मायने में यही आजादी है। मैं सभी लोगों से यही कहना चाहता हूं कि इस आजादी के पर्व को किसी की जिंदगी बदलकर मनाए।
68
previous post
मशहूर टीवी चैनल पर शाहबाज सरकार की कार्रवाई
next post