लग्जरी फ्लाइट छोड़ विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे ने इकॉनमी क्लास में किया ट्रेवल

by sadmin

अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा का एक वीडियो चर्चा में है। इस वीडियो में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे को एक फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास में सफर करते हुए देखा सकता है। अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए स्टार्स को अकसर अपने कंफर्ट जोन को छोड़कर दर्शकों का दिल जीतने के लिए कई प्रमोशनल एकटिविटीज करते हुए देखा जाता रहा है। ‘लाइगर’  के प्रमोशन के लिए इकॉनमी क्लास में सफर करने को लेकर विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की खूब तारीफ भी हो रही है। यही नहीं एक्टर्स के इस कदम से फिल्ममेकर्स भी बेहद खुश हैं। फिल्म के फाइनेंसरों में से एक, चार्ममे कौर ने इंस्टाग्राम पर इस बारे में पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘प्रोड्यूसर्स के एक्टर और लोगों के नायक हमारे #LIGER @thedeverakonda और हमारी कमाल की सुंदरता @ananyapandayy…मेरी इन दोनों लवलीज के लिए मेरी और पुरीजगन्नाध की और से आपके लिए एपरिसिएशन पोस्ट।‘ अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा की ‘लाइगर’ 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। पहले से ही अनन्या और विजय की केमिस्ट्री लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है। ना केवल ऑनस्क्रीन बल्कि प्रमोशन के दौरान दोनों एक्टर्स की रियल लाइफ केमिस्ट्री भी लोगों को भा रही है। हाल ही में इस फिल्म का गाना भी रिलीज हुआ था जिसके रोमांटिक सीन्स ने फिल्म के लिए दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी।

Related Articles

Leave a Comment