मशहूर मराठी अभिनेता प्रदीप पटवर्धन का निधन

by sadmin

मशहूर मराठी अभिनेता प्रदीप पटवर्धन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उन्होंने 52 साल की उम्र में अपने गिरगांव स्थित घर में अंतिम सांस ली। अभिनेता ने मराठी नाटकों, फिल्मों और धारावाहिकों में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। प्रदीप पटवर्धन को मराठी सिनेमा में एक हास्य अभिनेता के रूप में जाना जाता था। 1 जनवरी 1970 को जन्मे प्रदीप पटवर्धन को बचपन से ही अभिनय का शौक था। उन्होंने मराठी थिएटर में भी काफी योगदान दिया है।शुरुआती दिनों में वह बैंक में नौकरी किया करते थे और छुट्टी लेकर अपने नाटक के लिए जाते थे।  ‘मोरूची मावाशी’ नाटक में उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस रोल ने सबके मन में घर बना लिया था। ‘नवरा माजा नवसाचा’, ‘लवू का लाठ’ जैसे कई फिल्मों में भी उन्होंने यादगार रोल निभाकर दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। 2019 में प्रदीप पटवर्धन को अखिल भारतीय नाट्य परिषद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।अभिनेता प्रदीप पटवर्धन पिछले कुछ समय से अपनी तबीयत के चलते फिल्मों और थिएटर से दूरी बनाए हुए थे। वैसे तो प्रदीप की पहचान एक हास्य अभिनेता के रूप में थी, लेकिन उन्होंने कुछ गंभीर किरदार भी निभाए हैं। उन्होंने विलेन का किरदार भी निभाया है, लेकिन दर्शकों को वह कॉमेडी करते ही ज्यादा पसंद आए। ऐसे में वह हास्य किरदार ही ज्यादा निभाते थे।

Related Articles

Leave a Comment