2016 में मिले थे नीरज और पाकिस्तान के अरशद

by sadmin

भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम भाले के साथ एक-दूसरे को पीछे छोड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन ये दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच दोस्ताना जंग में नीरज आगे निकल गए थे। अब नदीम ने 90 मीटर की दूरी पार कर नई चुनौती दी है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 90 मीटर दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता है। पहले इस प्रतियोगिता में भारत का स्वर्ण पदक जीतना तय माना जा रहा था, लेकिन कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत होने से 10 दिन पहले नीरज चोपड़ा चोटिल हो गए और वो इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सके। इसके बाद नदीम ने रिकॉर्ड 90 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता।

Related Articles

Leave a Comment