52
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर फिल्म निर्माता एसएस राजामौली से मिलने उनके घर हैदराबाद पहुंचे थे।फिल्म निर्माता ने उन्हें लंच पर बुलाया था।इस दौरान राजामौली ने अनुपम खेर का भव्य स्वागत किया, जिसके बाद अभिनेता ने भी शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मान दिया।अभिनेता ने इस दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिसमें राजामौली के साथ उनकी पत्नी रमा राजामौली भी नजर आईं।अनुपम खैर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए एसएस राजामौली के लिए एक स्पेशल मैसेज भी लिखा है।